मुजफ्फरपुर में शादी के 3 दिन बाद प्रेमी संग भागी लुटेरी दुल्हन, लाखों के गहने और कैश पर किया हाथ साफ

GridArt 20240718 151355932

बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसका दूल्हा कमरे में सो रहा था. उसके सोने के बाद दुल्हन 1.30 लाख के गहने और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गई है।

शादी के तीन दिन बाद भागी दुल्हन: शादी तीन दिन पहले हुई थी. जब दूल्हे की आंख खुली तो दुल्हन नहीं दिखी. ससुराल के लोगों ने खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. लड़की के मायके में सूचना दी गई. इसी बीच दूल्हे को पता चला कि पत्नी ने रात को अपने प्रेमी को बुलाया था. फिर, उसके साथ फरार हो गई. फिलहाल, दोनो पक्ष दुल्हन की तलाश में जुट गए हैं।

प्रेमी को फोन कर बुलाया ससुराल: मामला साहेबगंज प्रखंड का का है. मामले को लेकर ससुराल वाले ने साहेबगंज थाने में आवेदन सौंप दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. दूल्हा वासुदेवपुर सराय का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी शादी बरूराज थाना क्षेत्र के गोखुला दीवान टोला मे हुई थी।

“ससुराल आने के बाद दुल्हन अपने निजी मोबाइल से अपने प्रेमी के मोबाइल पर लगातार बात करती थी. मना करने पर भी नहीं मानती थी. इसकी सूचना मैंने ससुराल वालों को भी दी थी.”- पीड़ित दूल्हा

दूल्हा जब सो कर उठा तो…: दूल्हे ने बताया कि वे लोग रात में खाना खाकर सो गए थे. इसी बीच पत्नी अपने प्रेमी संग एक लाख 30 हजार के गहने और 50 हजार रुपए नकदी लेकर भाग गई. रात में करीब 12.45 बजे नींद खुली तो पत्नी को बिछावन पर नहीं पाया. काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली. पीड़ित पति ने दावा किया है कि प्रेमी के बहलाने फुसलाने पर पत्नी मनीषा भागी है।

शादी नही करने की मिल चुकी है धमकी: पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 23 में तय हुई थी. इस साल होली में भी अंजान अज्ञात नंबर से मुझे फोन आया था कि इस लड़की से शादी नहीं करना, नहीं तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसकी जानकारी उसी समय अपने होने वाली सास को दी थी. उसके बाद शादी से पूर्व सास ने हमारी मुलाकात अपनी पुत्री से करवाई. मैंने उस मुलाकात में लड़की से पूछा था कि वह स्वेच्छा से शादी कर रही है कि दबाव में. उसने कहा था कि स्वेच्छा से शादी कर रही हूं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.