लुटेरी दुल्हन का आतंक, शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन नगदी जेवरात लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Luteri Dulhan
अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन का आतंक देखने को मिल रहा है। शादी के दूसरे दिन ही दुल्हनें नगदी जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। शादी बिचौलिये के माध्यम से हुई थी। दुल्हन व परिजनों के मोबाइल नम्बर बंद जा रहे हैं। पुलिस ने तीन बिचौलिये को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सुरेन्द्र नगर के रहने वाले मानव बंसल ने बताया कि खुर्जा में बीती 14 मई को नेहा से शादी हुई थी। दुल्हन सुरेन्द्र नगर स्थित घर आ गई। दो दिन रहने के बाद नेहा ने बोला कि हमारे यहां रिवाज है कि दो दिन रहने के बाद एक दिन मायके जाना होता है। पति और सास- ससुर ने मना किया। लेकिन दुल्हन जिद्द करने लगी। दुल्हन के भइया – भाभी उसे लेने के लिए घर पर आ गये और अपने साथ ले गए। जब मानव ने नेहा को वापस लाने के लिए फोन किया तो रिसीव नही हुआ।
मानव बंसल ने बताया कि घर से काफी ज्वैलरी नेहा अपने साथ ले गई है। जिसमें चार चूड़ियां, सोने की चैन, मंगलसूत्र, बिछुआ, तोड़ियां, लौंग, गले का हार सहित नगद रुपये शामिल हैं। थाना पुलिस को तहरीर देदी है। जिसके बाद नए नए नम्बरों से धमकियां मिल रही हैं। उधर, दूसरी घटना सुरेन्द्र नगर के दिनेश के साथ हुई।
16 तारीख को पूजा के साथ मंदिर में ही शादी हुई थी। शादी की वीडियो भी बनी है। रात में पूजा रही, अगले दिन बाजार जाने के लिए कहने लगी। जब अचल ताल बाजार ले गये तो रास्ते से ही भाग गई। पूजा ने करीब चार लाख के जेवर पहन रखे थे । बिचौलिये बन शादी कराने वाले पूरी जिम्मेदारी लेते रहे ।
वहीं, पूजा का मोबाइल बंद जा रहा है। वहीं पीड़ित पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने दोनों परिवार से 80 – 80 हज़ार रुपये नगद लिए थे। थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है । घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.