गया में हथियार के बल पर घर में घुसे डकैत, घरवालों को बाथरूम में किया बंद, लाखों के जेवरात और 10 लाख रुपए नगद पर किया हाथ साफ़

IMG 4021 jpeg

बिहार के गया जिले मे दो बाईक पर 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर कपूर ट्रेडर्स एवं फॉर्चून एजेंसी में दस लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन मे जुटी है। घटना गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना रोड गोला बाजार की है।

घटना के संदर्भ में कपूर ट्रेडर्स के मालिक ने बताया कि दो अपाची बाईक पर सवार 6 लोग मेरे  दुकान आये और हमसे पूछे कि तुम हमे जानते हो। हमने कहा कि हम नहीं जानते है। इसके बाद दोनों ने हथियार निकालकर हमे सटा दिया। और दो लोग दुकान के बाहर खड़ा थे। उसके बाद चार लोग मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे दुकान के ऊपर घर है। उस घर में ले जाकर सभी परिवार को बाथरूम मे ले जाकर बंद कर दिया और घर रखे जेवरात तथा 10 लाख रुपये कैश और जेवरात लेकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया की उनलोगों के जाने के बाद करीब आधे घंटे बाद मैं किसी प्रकार बाथरूम का दरवाजा खोल बाहर निकलकर शोर गुल किया। तबतक सभी अपराधी फरार हो गए थे। फिर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची।

वही इस संदर्भ में शेरघाटी डीएसपी के रामदास ने बताया कि दो बाईक सवार 6 अपराधी हथियार के बल पर कपूर ट्रेडर्स एवं फॉर्चून एजेंसी में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि घर दुकान से करीब 10 लाख रुपये और घर में रखे जेवरात लूट कर सभी अपराधी फरार हो गए है। पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीसीटीवी जांच कर कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने कहा की घटना में शामिल सभी अपराधी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी।