Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रणाम चाचा बोलकर कारोबारी के घर में घुसे लुटेरे…फिर परिवार को बनाया बंधक; 1.25 करोड़ के गहने और लाखों रुपए लूटकर हुए फरार

ByLuv Kush

अप्रैल 6, 2025
IMG 3158

बिहार में पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को स्पेयर पार्ट्स कारोबारी के घर से एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण लूट (Major Theft in Businessman House) लिए। बताया जा रहा है कि चोर प्रणाम चाचा बोलकर घर में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

पहले परिवार को बनाया बंधक…फिर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच की संख्या में अपराधियों ने धनकी मोड़ के समीप नालंदा कॉलोनी में स्पेयर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।

बताया जा रहा है कि इसके बाद अपराधी एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण और एक लाख 25 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *