बिहटा ट्रेन में लूट, विरोध पर यात्री को गोली मारी
आरा/बिहटा (पटना)। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहटा के पास चलती ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की। विरोध करने पर यूपी के युवक को गोली मार दी। यह वारदात सदीसोपुर स्टेशन के समीप शनिवार रात करीब एक बजे लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में हुई।
लूट के दौरान चार-पांच अपराधियों की ओर से तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। वहीं, मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। वाराणसी के मण्डुआडीह थाने के भूलनपुर गांव निवासी जयनाथ उपाध्याय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय गोली लगने से जख्मी हैं। एक गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है, जबकि दूसरी गोली दायें सीने को छूती हुई निकल गई। वह पटना में एक कंपनी में काम करते हैं।
चेन पुलिंग कर भागे अपराधी
इसके बाद सभी हथियारबंद अपराधी चेन पुलिंग कर भाग निकले। इसके बाद जब ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची तो वे लोग उसे इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में लेकर आए।
दूसरी ओर जख्मी कृष्ण मोहन उपाध्याय के चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने अज्ञात हथियारबंद अपराधियों पर चलती ट्रेन में लूट का विरोध करने पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
दो बैग और नकदी छीने जाने का आरोप
इस दौरान दानापुर रेल डीएसपी प्रशांत कुमार ने घायल से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। इधर, आरा रेल थानाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया घटनास्थल दानापुर (पटना) रेल थाना अन्तर्गत सदीसोपुर स्टेशन के पास है। अज्ञात चार-पांच अपराधियों के विरुद्ध शून्य प्राथमिकी कर दानापुर रेल थाना को भेज दिया गया है।
घायल से करीब पांच हजार नकद और दो बैग छीने जाने की बात सामने आ रही है। अपराधी सदीसोपुर से कुछ दूरी पर चेन पुलिंग कर भागे हैं। वारदात के बाद डायल 139 पर यात्रियों ने सूचना दी थी। इसके बाद रेल और आरपीएफ की टीम हरकत में आई। घायल को आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.