छपरा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लूट, बाइक पर सवार होकर आए 10 अपराधियों ने लूटे 10 लाख
बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को 10 हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. हथियार बंद लुटेरों द्वारा बैंक के कैशियर को अपने कब्जे में कर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद सभी अपराधी आराम से कैश लूट करके चलते बने हैं।
हथियार के बल पर लूट: स्थानीय लोगों ने बताया कि 10-12 की संख्या में अपराधी चार पांच बाइक से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपहर शाखा में पहुंचे. अपराधियों के द्वारा ग्राहकों को हथियार के बल पर एक साइड किया इसके साथ ही बैंक के कैशियर को अपने कब्जे में लेकर करीब 10 लाख़ रुपए की लूट की है. उसके बाद वह सभी आराम से वहां से निकल गए हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर भेलदी, अमनौर और अन्य अन्य निकटवर्ती थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. घटना की जानकारी मिलने पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: पुलिस ने नाकेबंदी कर चारों तरफ से वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. घटना की सूचना प्रकार बैंक के वरीय अधिकारी तथा पुलिस और प्रशासन के बढ़िया अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और वहां पर जहां शुरू कर दी गई है. बैंक कर्मियों के बयान के आधार पर अपराधियों के हुलिया के अनुसार उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
पटना में हुई 14 लाख की लूट: बता दें कि इधर, राजधानी पटना में भी दिनदहाड़े 14 लाख की लूट की गई है. जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के गोखूलपुर गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर तिजोरी से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.