Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ICICI बैंक में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट, बेखौफ लुटेरों का तांडव, इलाके में मची सनसनी

GridArt 20230622 184754456

मोतिहारी: बिहार में बेखौफ लुटेरों को तांडव लगातार जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस को खुली चुनौती दी है। लुटेरों ने दिनदहाड़े 40 लाख रुपये लूट लिए हैं। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

लूट की ये बड़ी वारदात मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर चौक की है, जहां ICICI बैंक से बेखौफ़ हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 40 लाख रुपये लूट लिए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये।

फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और लुटेरों की धर-पकड़ में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *