बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेलगाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 20 लाख रुपये लूट लिए हैं।
पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित बौद्ध विहार कॉलोनी में लुटेरों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की इस बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये हैं।
लूट की इस बड़ी घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। व्यापारी वर्ग दहशत में है।वहीं, लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है।