इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर दागे गए रॉकेट, दो ग्रीन जोन में गिरे

Breaking News:
कोकीन केस: बीजेपी नेता राकेश सिंह को एक मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया
क्या केंद्रीय मंत्री को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन?, रविशंकर ने दिया ये जवाब
बंगाल चुनाव का पारा चढ़ने से पहले क्यों सुर्खियों में हैं ये दो महिलाएं?
सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदले जाने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
Bihar,India
Wednesday, Feb 24, 2021
इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट दागे गए। सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक ग्रीन जोन में गिरा तो दूसरे आसपास के रिहायशी इलाकों में गिरे हैं। एक सप्ताह के भीतर पश्चिमी कूटनीतिक, सैन्य और वाणिज्यक संस्थानों पर यह तीसरा हमला है।
उधर, इराकी सेना ने एक बयान में कहा है कि रॉकेट हमले में किसी की जान नहीं गई है। ग्रीन जोन में कई विदेशी दूतावास और सरकारी इमराते हैं। यह इलाका उन रॉकेट्स के टारगेट पर होता है, जो अमेरिका और इराकी अधिकारियों के मुताबिक ईरान समर्थित हमले हैं।
इराकी सिक्यॉरिटी सर्विस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कम से कम दो रॉकेट ग्रीन जोन में गिरे हैं, जहां अमेरिकी और दूसरे विदेशी दूतावास हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कम से कम एक रॉकेट ने इराक के नेशनल सिक्यॉरिटी सर्विस को अमेरिकी डिप्लोमैटिक मिशन को निशाना बनाया। अन्य रॉकेट्स पास के रिहायशी इलाकों में गिरे हैं।
एक सप्ताह पहले ही अरबिल एयरपोर्ट पर मिलिट्री कॉम्पेल्कस को एक दर्जन रॉकेट्स दागे गए थे। यहां विदेशी सैनिक रहते हैं जो अमेरिका की अगुआई में 2014 से जिहादियों के खिलाफ जंग में इराक की मदद कर रहे हैं। इस घटना में दो लोग मारे गए थे। इनमें से एक विदेशी ठेकेदार और एक सिविलियन शामिल था।