Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छपरा हिंसा में घायल व्यक्ति से PMCH में मिलीं रोहिणी आचार्य, BJP पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

GridArt 20240521 174519083

पटना: रोहिणी आचार्य छपरा गोली कांड में घायल हुए राजद कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करने पीएमसीएच पहुंची हैं। उन्होंने पीएमसीएच में डॉक्टरों से मिल कर घायलों की स्थिति की जानकारी भी ली और बेहतर इलाज की बात कही।

बता दें कि सोमवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान छपरा के रिविलगंज में बूथ पर हंगामा के बाद मंगलवार की सुबह गोलीबारी की घटना घटी।गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम हो गई। एक अन्य अभी भी पीएमसीएच में इलाजरत है।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि ये भाजपा वाले पूरे डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हमें न्याय चाहिए, हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी है। जिनमें से दो की मौत हो गई है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि ये सब भाजपा वाले गुंडे हैं। इन्हें पकड़ कर जेल में डालना चाहिए। उनके ऊपर प्रशासन तुरंत एफईआर करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *