मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानमंडल के दोनों सदनों में लड़कियों की शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बोलते कुछ ऐसी बातें बोल गए थे, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता है। इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनका नाम ट्रेंड करने लगा और भाजपा लगातार उनपर हमला बोलती रही। इतना ही नहीं सीएम नीतीश के इस बयान पर भाजपा की एक एमएलसी भी फूट-फूटकर रोने लगी। सोशल मीडिया पर जब सीएम नीतीश ट्रोल हुए तो उनके बचाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या आ गईं।
बिहार की जातीय जनगणना के आधार पर सरकार ने आरक्षण के दायरे को 50 से बढ़ाकर 65 करने का फैसला कैबिनेट से पास कर दिया। आरक्षण पर दलों में गतिरोध होना नहीं है, लेकिन सीएम नीतीश के ‘शादी के बाद…’ वाले बयान पर जबरदस्त हंगामा मचा है, मचेगा।
उन्होंने सीएम नीतीश का विरोध करने वाली भाजपा को खूब खरी-खोटी सुना दिया। सबसे पहले रोहिणी ने भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस महोदया (एमएलसी) के आंखों में आंसू आने के कारण सेक्स एजुकेशन नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक गणना है। इनकी आंखों में आंसू उस दिन क्यों ना आई जब मणिपुर में बेटियों को सरेआम निर्वस्त्र करके परेड कराया गया। उस दिन तो ये गांधारी बनकर दुशासन रूपी भाजपा राज का गुणगान कर रही थी।