‘रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया’, सम्राट चौधरी का आरोप

GridArt 20240522 181335845

पटनाः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद सियासत गरमा गई है. आरजेडी ने जहां इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है तो बीजेपी ने पूरी घटना को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस हिंसा को लेकर लालू एंड फैमिली को कटघरे में खड़ा किया है।

‘आप बूथ पर डिस्टर्ब करनेवाले कौन होते हो ?’: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि रोहिणी आर्चार्य ने वोटिंग के दौरान मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. सम्राट ने सवाल किया कि आप बूथ पर डिस्टर्ब करनेवाली कौन होती हैं. यदि आप उम्मीदवार हैं तो शांतिपूर्ण मतदान चलने देना चाहिए।

” पूरे जिले में कहीं भी इस तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. सिर्फ उसी बूथ पर जिस बूथ पर रोहिणी आचार्य गयीं और वहां पर दो-दो बार गयीं. बूथ को डिस्टर्ब किया. लोगों को भड़काने का काम किया. लोगों के साथ रोहिणी आचार्य ने तू-तू, मैं-मैं की, जिस पर कार्रवाई होगी, जांच की प्रक्रिया चल रही है.” सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

‘लालू-राबड़ी के अंगरक्षक रोहिणी के साथ क्यों ?’: सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि यदि कोई पुलिसवाला जो लालूजी का अंगरक्षक हो या राबड़ी देवा का अंगरक्षक हो इसकी जांच होनी चाहिए और क्यों जाएगा कोई, इतने लोग, इतने पुलिसवाले कैसे घूम रहे हैं रोहिणी के साथ. ये जांच का विषय है।

‘मीसा भारती के साथ भी घूम रहे लालू-राबड़ी के अंगरक्षक’: सम्राट चौधरी ने कहा कि यहां भी शिकाय हमें मिली है कि पाटलिपुत्र में भी लालू यादवजी और राबड़ी देवी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं. इन सारी चीजों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

सारण में हुई हिंसा में एक की मौतः बता दें कि पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सोमवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बवाल हुआ था. इस घटना के बाद मंगलवार को छपरा के भिखारी चौक पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में रमाकांत सोलंकी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

रोहिणी आचार्य के बूथ पर पहुंचने के बाद हुआ बवालः बताया जाता है कि सोमवार को वोटिंग खत्म होने से ठीक आधे घंटे पहले आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य बूथ संख्या 318 पर गयी थीं. रोहिणी आचार्य के बूथ पर आने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच टकराव हुआ था. हालांकि तब पुलिस ने हालात को काबू कर लिया था।

राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबलाः दरअसल सारण लोकसभा सीट लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गयी है. इस सीट से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं तो उनके सामने हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी. पिछले दो चुनावों में लगातार जीत दर्ज करनेवाले रूडी ने लगातार तीसरी बार जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है तो रोहिणी के लिए लालू परिवार ने भी जबरदस्त मेहनत की है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts