Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बहन मीसा भारती के प्रचार में उतरी रोहिणी, कई गांवों में किया जनसंपर्क, सारण हिंसा से जुड़े सवाल पर काटी कन्नी

GridArt 20240523 170407062

सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म होने के बाद लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य अब अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के चुनाव प्रचार में उतर गयी हैं. रोहिणी ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले कई गांवों में जनसंपर्क किया.इस दौरान महिलाओं ने रोहिणी का स्वागत किया और खोइछा भी भरा. वहीं सारण हिंसा से जुड़े सवालों से रोहिणी कन्नी काटती दिखीं।

GridArt 20240523 170407062

मसौढ़ी-धनरुआ के कई गांवों में जनसंपर्कः रोहिणी आचार्य ने पटना जिले के मसौढ़ी धनरूआ के कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों से मीसा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की. पहली बार इस इलाके में आई रोहिणी को देखने के लिए गांववालों का हुजूम उमड़ पड़ा।

महिलाओं ने भरा रोहिणी का खोइछाः अपने समर्थकों के साथ रोहिणी ने धनरूआ प्रखंड के देवकली, वीर ओरियारा, पभेडा,डुमरा छाती, विजयपुरा, के साथ-साथ मसौढ़ी के कई गांवों में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं ने रोहिणी आचार्य का खोइछा भरकर उनका स्वागत किया।

बुढ़वा महादेव मंदिर में की पूजाः जनसंपर्क के दौरान ही रोहिणी वीर के बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और मीसा भारती की जीत की प्रार्थना की. स्थानीय विधायक रेखा देवी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय आरजेडी नेता और कार्यकर्ता भी रोहिणी के साथ जनसंपर्क में शामिल हुए।

सारण हिंसा के सवाल पर भागती दिखींः रोहिणी आचार्य ने कहा कि “विरोधियों की साजिश नाकाम होगी. जनता जाग चुकी है और वोट से झूठे वादे करनेवालों को सबक सिखाएगी.” वहीं रोहिणी के चुनावी क्षेत्र सारण लोकसभा सीट पर हुई हिंसा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठकर चलते बनीं।

सारण में वोटिंग के दौरान हुई थी हिंसाः बता दें कि सारण लोकसभा सीट के लिए 20 मई को वोटिंग हुई थी. इस दौरान कई बूथों पर बवाल हुआ तो वोटिंग के अगले दिन 21 मई को छपरा के भिखारी चौक पर हुई गोलीबारी में आरजेडी कार्यकर्ता की मौत हो गयी. हिंसा के इस मामले में रोहिणी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

1 जून को है पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर वोटिंग: बता दें कि लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी भी 25 मई को पाटलिपुत्र में चुनावी सभा करेंगे और बीजेपी कैंडिडेट के लिए वोट मांगेगे।

किसकी लगेगी हैट्रिक ?: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बीच सीधा मुकाबला है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने-सामने थे और दोनों बार जीत रामकृपाल के खाते में ही आई है. अब देखना है कि रामकृपाल जीत की हैट्रिक लगाती हैं या फिर मीसा भारती लगातार हार का सिलसिला तोड़ पाती हैं ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *