रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेली. यह वर्ल्ड कप में रोहित का सातवां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के छह शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित यह यह शतक शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा. यह वनडे में रोहित शर्मा का 31वां शतक है.
इस मुक़ाबले के दौरान रोहित शर्मा ने दो और रिकॉर्ड बनाए हैं.
रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप की सबसे कम पारियों में हज़ार रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
उन्होंने वर्ल्ड कप की अपनी 19वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया.
भारत के साथ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने इतनी ही पारियों में एक हज़ार रन बना कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी बने. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 18.4 ओवर में एक विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. इसी स्कोर पर भारत का पहला विकेट ईशान किशन (47 रन) के रूप में गिरा.
अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली
अफ़ग़ानिस्तान की पारी
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की. बुमराह ने चार विकेट लिए तो कुलदीप ने कप्तान हशमतुल्लाह को आउट किया. दोनों ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी की.
अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से सबसे अधिक 80 रन कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बनाए. वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 62 रन का योगदान दिया.
इन दोनों के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज़ ने 22 रन से अधिक नहीं बनाए.
टॉस जीत कर अफ़ग़ानिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करने उतरा. सलामी बल्लेबाज़ों विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान ने संभल कर शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े.
सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे ज़ादरान (22 रन) का शानदार कैच लपकते हुए अफ़ग़ानिस्तान को पहला झटका दिया.
13वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ गुरबाज़ (21 रन) को चलता किया. अगले ही ओवर में अफ़ग़ानिस्तान को तीसरा झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया.
इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने चौथे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी निभाई.
पांचवे विकेट के लिए कप्तान और मोहम्मद नबी के बीच 41 रन की साझेदारी हुई इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे.
अफ़ग़ानिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 272 रन बनाए.
बुमराह, कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाज़ी
भारत के लिए सबसे शानदार गेंदबाज़ी जसप्रीत बुमराह ने की उन्होंने मैच के सातवें, 45वें, 46वें और 49वें ओवर में चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा.
अपने 10 ओवर में बुमराह ने केवल 40 रन देकर चार विकेट लिए.
कुलदीप इस मुक़ाबले में बुमराह के बाद भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे. शुरुआत में कुलदीप यादव ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. पहले चार ओवरों में केवल 9 रन ही खर्चे लेकिन अज़मतुल्लाह उमराज़ई ने पांचवें ओवर में दो छक्के लगाए. कप्तान रोहित ने उन्हें कुछ ओवरों के लिए गेंदबाज़ी से हटाई और जब 34वें ओवर में जब गेंद थमाई तो अज़मतुल्लाह ने फिर छक्का जमा दिया.
इसके बाद के ओवरों में उन्होंने नपी तुली गेंदें डाली और आख़िरी तीन ओवरों में तो केवल 11 रन ही खर्चे.
अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी का ईनाम कुलदीप को उनके 10वें ओवर में बतौर अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान के विकेट के तौर पर मिला. मैच के 43वें ओवर में उन्हें कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
सिराज सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़
एशिया कप के फ़ाइनल मैच में अपनी गेंद से कहर ढाने वाले मोहम्मद सिराज इस मुक़ाबले में बहुत फीके रहे और सबसे महंगे साबित हुए.
सिराज के सात ओवरों में 56 रन बने. जहां अन्य सभी गेंदबाज़ों पर कुल मिलाकर 11 चौके लगे वहीं अकेले सिराज की गेंदों पर अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने 10 चौके जड़े.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से जीत चुकी है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश से हार चुका है.