सिडनी। ‘मैंने संन्यास नहीं लिया है, मैं खेल छोड़ने नहीं जा रहा। ऐसा कोई फैसला नहीं है।’ रोहित शर्मा ने शनिवार को यह कहकर अपने ऊपर उठ रही अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने कहा, मैं परिपक्व हूं, दो बच्चों का बाप हूं, लिहाज इतना दिमाग है कि जीवन में क्या करना है। मैं कहीं जा नहीं रहा हूं। मैं सिर्फ इस मैच से बाहर हुआ हूं।