भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का ऐलान हो गया है। अगले महीने के 10 तारीख को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। विराट कोहली यह सीरीज नहीं खेलने वाले हैं। कोहली ने बीसीसीआई से कहा है कि वह फिलहाल टी20 और वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं, इससे साफ है कि विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे। इस कड़ी में रोहित शर्मा ने भी टी20 खेलने से इनकार कर दिया है।
टी20 से दूरी बनाना चाहते हैं रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत को मिली हार के बाद से ही काफी उदास हैं। रोहित ने फिलहाल क्रिकेट से दूरी बना रखा है। अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भी रोहित ने खेलने से मना कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई लगातार रोहित से आग्रह कर रहा है कि आपको अभी टी 20 खेलना चाहिए। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज होने वाली है, ऐसे में इस सीरीज पर भारतीय टीम की तैयारी बहुत हद तक निर्भर करने वाली है। रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलने वाले हैं, इससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित टी20 विश्व खेलने से भी इनकार कर सकते हैं।
बीसीसीआई का रोहित से अनुरोध
बीसीसीआई लगातार रोहित शर्मा से खेलने के लिए अपील कर रहा है, इस पर अभी तक रोहित की ओर से कोई ठोस बयान नहीं आया है। फैंस को रोहित शर्मा के पक्ष का इंतजार है कि वह टी20 खेलने के लिए हां करते हैं या फिर नहीं। अगर रोहित शर्मा टी20 विश्व कप नहीं खेलते हैं, तो यह भी एक बड़ा सवाल होगा कि भारत की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी। इसके दो दावेदार हैं एक तो हार्दिक पांड्या और दूसरे सूर्यकुमार यादव। इन दोनों में से किसे कप्तानी सौंपी जाएगी, देखने वाली होगी।