खतरों के खिलाड़ी बने रोहित शर्मा! मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर चलायी 215km/hr की रफ्तार से लेम्बोर्गिनी कार

1300333 rp 11300333 rp 1

वर्ल्ड कप में विरोधी टीम पर आफत की तरह बरस रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अचानक सुर्खियों में छा गए हैं. रोहित के बारे में यह खबर पढ़कर भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ जाएंगी. क्रिकेट के मैदान में कमाल दिखा रहे रोहित शर्मा ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रफ्तार के धुरंधरों को भी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने अपनी कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा रफ्तार में चलाई. उनकी कार के नंबर पर तीन चालान भी कटे हैं.

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम के साथ पुणे पहुंचना था. रोहित शर्मा पवन हंस हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद से मुंबई गए. परिवार के साथ दो दिन बिताने के बाद वह मंगलवार दोपहर पुणे में टीम में शामिल होने के लिए रवाना हुए. रोहित ने अपनी ब्लू लेम्बोर्गिनी को ड्राइवर को पीछे की सीट पर बिठाया और खुद ड्राइवर सीट पर बैठ गए.

ट्रैफिक विभाग के सूत्र का कहना है कि रोहित ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज गति से कार चलाई. और उनके नंबर पर तीन चालान ऑनलाइन भेजे गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा की कार 200 किमी/घंटे की रफ्तार के पार भी गई. ऐसा एक बार से ज्यादा हुआ और एक बार तो उनकी कार 215 किमी/घंटे की रफ्तार पर भी पहुंची.

रोहित शर्मा से किसी ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की होगी. रोहित शर्मा के बारे में पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि वे कार तेज रफ्तार में चलाते हैं. जो कि किसी भी सूरत में सही आदत नहीं है. उन्हें यह जरूर समझना चाहिए कि उनका किया उनके फैंस भी फॉलो कर सकते हैं. अपनी फिक्र के साथ-साथ उन्हें फैंस का भी ख्याल जरूर रखना चाहिए.

ये तो होई गई रोहित शर्मा की रफ्तार से प्रेम की बात.. इस पूरे घटनाक्रम में एक बात और ध्यान देने वाली है, वो है रोहित की लेम्बोर्गिनी कार का नंबर प्लेट. उनकी कार पर एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर (264) है. जो खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है.

इस मसले से हटकर बात करें तो रोहित शर्मा की क्रिकेट क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. इस धुरंधर सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रनों की तूफानी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है. जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस भारत की वर्ल्ड कप में जीत के प्रति आश्वस्त हैं. सभी भारतीय फैंस मौजूदा विश्व कप में अपने कप्तान और राष्ट्रीय टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
whatsapp