रोहित शर्मा आईसीसी ‘टीम ऑफ द ईयर’ के कप्तान

FB IMG 1705545989167FB IMG 1705545989167

Bengaluru, Jan 14 (ANI): India's captain Rohit Sharma celebrates his century during the 3rd T20I against Afghanistan, at M.Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Wednesday. (ANI Photo)

दुबई, एजेंसी। भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी-20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान चुना गया।

शनिवार को घोषित ऑल स्टार एकादश में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। बुमराह आईसीसी की टेस्ट टीम में भी हैं।

मंधाना, रिचा-दीप्ति महिला टी-20 टीम में

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, विकेटकीपर रिचा घोष व दीप्ति शर्मा को आईसीसी की महिला टी-20 की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है। टीम में द. अफ्रीकी और श्रीलंका के दो-दो जबकि इंग्लैंड, विंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाक से एक-एक खिलाड़ी हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक, बुमराह, अर्शदीप (भारतीय); ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), राशिद खान (अफगानिस्तान) व वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp