ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने से फैंस निराश थे, लेकिन ‘हिटमैन’ ने इसकी भरपाई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ विस्फोटक शतकीय पारी खेलते हुए पूरी कर दी है। मैच के दौरान उनका बल्ला जमकर चला। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 84 गेंदों का सामना किया। इस बीच 155.95 की स्ट्राइक रेट से 131 रन की शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले। मैच के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड भी बनाए, जो इस प्रकार है-
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित:
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड भारत के ही पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। उन्होंने वर्ल्ड कप में छह शतक लगाए थे। वहीं रोहित के नाम अब सात शतक हो गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित:
यही नहीं रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस खास मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछा छोड़ा है। गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं। वहीं रोहित के नाम 556 छक्के हो गए हैं।
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित:
रोहित शर्मा भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा है। सचिन के बल्ले से वर्ल्ड कप में 27 छक्के निकले थे। वहीं उनके 28 छक्के हो गए हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित:
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने वर्ल्ड कप में 19 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनने वाले बल्लेबाज के मामले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बराबरी की है. दोनों बल्लेबाजों ने 19 पारियों में 1000 के आंकड़े को छुआ है।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित:
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज थी. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक पूरा किया है.