विजयरथ पर सवार भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को भी मात दे दी है। वर्ल्ड कप में मिली लगातार सातवीं सफलता से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी इसकी खुशी साफ झलक रही है। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हम सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं। यह सुनकर बहुत खुशी हो रही है। हमारा पहला लक्ष्य यही था।’
‘हिटमैन’ शर्मा ने आगे कहा, ‘हमने जिस प्रकार से सातों मुकाबले में प्रदर्शन किए हैं वो कमाल है, क्योंकि अबतक हर किसी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना हमारे लिए अच्छा चैलेंज रहा।’
मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने हमें वहां पहुंचाया और गेंदबाजों की तो क्या ही बात करें। श्रेयस मेंटली बहुत स्ट्रांग है। आज उसने दिखाया कि वह क्या कर सकता है। सिराज बेहतरीन गेंदबाज हैं। जब वह फॉर्म में होते हैं तो टीम का काम आसान हो जाता है।
हार से निराश हुए मेंडिस:
भारत के खिलाफ मिली हार से श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा, ‘बहुत निराश हूं। विपक्षी टीम ने सीम और स्विंग का अच्छे से इस्तेमाल किया। हम अपनी क्षमता के हिसाब से शिरकत करने में नाकामयाब रहे।’
मेंडिस ने कहा, ‘विकेट धीमी नजर आ रही थी। यही वजह थी कि टॉस जीतकर मैंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेरा फैसला गलत था, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। मदुशंका ने मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन कोहली और गिल का कैच टपकाना। मैच का रुख मोड़ने वाला साबित हुआ। शुरूआती छह ओवरों में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही।’