Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वर्ल्ड कप से पहले पत्नी संग छुट्टी पर निकले रोहित शर्मा, शेयर की तस्वीर

BySumit ZaaDav

सितम्बर 23, 2023
GridArt 20230923 111424058

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप से पहले छुट्टियां बना रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी रितिका सजदेह के साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप 2023 का खिताब जीता है।

रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर (Rohit Sharma Picture)

कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार, 22 सितंबर को पत्नी रितिका सजदेह के साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पर फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं। दरअसल, रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए मानसिक रूप से तरोताजा हों।

Rohit Sharma With Wife Ritika Sajdeh

विराट को भी दिया गया है आराम

रोहित शर्मा के साथ-साथ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं चुना गया है। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित के साथ ही विराट कोहली को भी आराम दिया है।

राहुल द्रविड़ ने कही थी ये बातें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा था कि पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला दोनों खिलाड़ियों से सलाह के बाद लिया गया। विराट और रोहित के साथ ही हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading