‘रोहित शर्मा सबसे ऊपर…’, हार्दिक को MI का कप्तान बनाने पर इरफान पठान ने कही बड़ी बात
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखेंगे, ऐसे में रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने पर फैंस को बड़ा झटका लगा है। फैंस को उम्मीद नहीं थी की आईपीएल में रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली जाएगी। हार्दिक के कप्तान बनाने के बाद तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बड़ी बात बोल दी है।
पांड्या के कप्तान बनने पर इरफान पठान का रिएक्शन
भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हार्दिक को कप्तान बनाने पर रिएक्शन दिया हैं। इरफान ने कहा कि ये फ्रेंचाइजी कितनी साल पुरानी भी क्यों न हो जाए, रोहित शर्मा हमेशा सबसे ऊपर रहेंगे। इससे साफ है कि इरफान ने रोहित शर्मा को कप्तान न रहते हुए भी सबसे ऊपर बताया है। आज भले ही कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है, लेकिन रोहित की जगह सबसे ऊपर रहेगी।
Kitne bhi saal ki purani ye franchise kyon na ho jaae sabse upar naam Rohit Sharma ka rahega. @ImRo45 @mipaltan
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 15, 2023
मुंबई को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं रोहित
भारत के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं। कई ऐसी टीमें है, जो एक आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए भी तरस रही है, लेकिन रोहित ने अपनी टीम को 5-5 ट्रॉफी जीता दिया है, बाबजूद उनसे आज कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है।
Ro,
In 2013 you took over as captain of MI. You asked us to 𝐁𝐞𝐥𝐢𝐞𝐯𝐞. In victories & defeats, you asked us to 𝘚𝘮𝘪𝘭𝘦. 10 years & 6 trophies later, here we are. Our 𝐟𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐜𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧, your legacy will be etched in Blue & Gold. Thank you, 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐑𝐎💙 pic.twitter.com/KDIPCkIVop— Mumbai Indians (@mipaltan) December 15, 2023
मुंबई ने किया था पांड्या को ट्रेड
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, उन्होंने गुजरात की कप्तानी संभालते हुए टाइटंस को पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीता दिया था। इसके बाद पांड्या ने अगले सीजन में भी टाइटंस को फाइनल में पहुंचाया था, बाबजूद इसके उन्हें गुजरात से मुंबई में ट्रेड कर लिया गया और अब मुंबई का कप्तान भी बना दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.