भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखेंगे, ऐसे में रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने पर फैंस को बड़ा झटका लगा है। फैंस को उम्मीद नहीं थी की आईपीएल में रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली जाएगी। हार्दिक के कप्तान बनाने के बाद तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बड़ी बात बोल दी है।
पांड्या के कप्तान बनने पर इरफान पठान का रिएक्शन
भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हार्दिक को कप्तान बनाने पर रिएक्शन दिया हैं। इरफान ने कहा कि ये फ्रेंचाइजी कितनी साल पुरानी भी क्यों न हो जाए, रोहित शर्मा हमेशा सबसे ऊपर रहेंगे। इससे साफ है कि इरफान ने रोहित शर्मा को कप्तान न रहते हुए भी सबसे ऊपर बताया है। आज भले ही कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है, लेकिन रोहित की जगह सबसे ऊपर रहेगी।
मुंबई को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं रोहित
भारत के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं। कई ऐसी टीमें है, जो एक आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए भी तरस रही है, लेकिन रोहित ने अपनी टीम को 5-5 ट्रॉफी जीता दिया है, बाबजूद उनसे आज कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है।
मुंबई ने किया था पांड्या को ट्रेड
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, उन्होंने गुजरात की कप्तानी संभालते हुए टाइटंस को पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीता दिया था। इसके बाद पांड्या ने अगले सीजन में भी टाइटंस को फाइनल में पहुंचाया था, बाबजूद इसके उन्हें गुजरात से मुंबई में ट्रेड कर लिया गया और अब मुंबई का कप्तान भी बना दिया है।