फाइनल में रोहित शर्मा ने कर दी थी बड़ी चूक, हार की कगार पर पहुंच गई थी टीम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। रोहित शर्मा की कप्तान में टीम इंडिया ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता। एक समय मैच पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है जो रेहित के एक गलत फैसले का नतीजा था। जिसके बाद लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर से फाइनल मुकाबला हार जाएगी।
अक्षर को 15वां ओवर देना
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल सबसे महंगे साबित हुए। अक्षर पटेल को रोहित शर्मा ने 15वां कराया था जो काफी महंगा साबित हुआ था। जबकि हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के ओवर भी बचे थे। हालांकि अक्षर ने इससे पहले अच्छा ओवर किया था और 15वें ओवर से पहले अक्षर एक विकेट भी अपने नाम कर चुके थे।
इसके चलते ही रोहित ने अक्षर को 15वां ओवर देना सही समझा था। 15वें ओवर में अक्षर ने 14 रन खर्च किए थे। जिसमें 2 छक्के, 2 चौके और 2 वाइड बॉल शामिल थी। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा था।
हार्दिक ने कराया था अच्छा कमबैक
15 ओवर के बाद लग रहा था कि अब साउथ अफ्रीका आसानी से इस मैच को जीत लेगी। इसके बाद टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को 16वें ओवर थमाया गया। इस ओवर में हार्दिक ने मैच को ही पलट दिया था। इस ओवर में हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को आउट किया। क्लासेन इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और उस समय टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए क्लासेन का विकेट जरूरी थी। जो हार्दिक ने दिलाया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.