टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के सालों पुराने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में तीन छक्के लगाकर यह कारनामा किया। अब वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसलिए हम उन्हें कहे रहे हैं दुनिया का नया सिक्सर किंग। रोहित शर्मा ने अपने 453वें इंटरनेशनल मैच की 473वीं पारी में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 84 गेंदों पर 131 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
इतना ही नहीं इस पारी में भारतीय कप्तान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अब वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा किया है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 19वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित ने भी 19 पारियों में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस पारी में उन्होंने शानदार और तूफानी अर्धशतक भी जड़ा। 30 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के बल्लेबाज
- रोहित शर्मा- 556
- क्रिस गेल- 553
- शाहिद अफरीदी- 476
- ब्रेंडन मैकुल्लम- 398
- मार्टिन गुप्टिल- 383
- एमएस धोनी- 359
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए अफगान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या को भी दो सफलताएं मिली थीं। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। अफगान टीम के लिए कप्तान शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली थी।