रोहित शर्मा ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा- यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है
एजाज पटेल (छह विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भारत को 25 रनों से हरा दिया। इसी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली हैं और भारत पहली बार टेस्ट में घर पर क्लीन स्वीप हुआ है। इस हार का जिम्मा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिया है और उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है।
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हां, बिल्कुल, आप जानते हैं, एक सीरीज हारना, एक टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता, यह कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने वाला नहीं है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए, हम जानते हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। उन्होंने (न्यूजीलैंड) पूरी सीरीज में हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने पहली पारी (बेंगलुरू और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में बहुत पीछे थे, यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, हमें बस थोड़ा सा प्रयास करना था जो हम करने में विफल रहे।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे लक्ष्य का पीछा करते हुए आप बोर्ड पर रन भी चाहते हैं, यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में था (आज उनकी खुद की बल्लेबाजी पर), यह सफल नहीं हुआ और जब ऐसा होता है, तो यह अच्छा नहीं लगता। जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ खास विचार, कुछ योजनाएं होती हैं, लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हो पाया और यह मेरे लिए निराशाजनक है। उन खिलाड़ियों ने दिखाया कि इन सतहों (पंत, जायसवाल और गिल) पर कैसे बल्लेबाजी करनी है, आपको थोड़ा आगे रहना होगा और जब हम ऐसी पिच पर खेलते हैं तो सक्रिय होना होगा।’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है (और अच्छा खेलना है)। लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हुआ, कुछ चीजें (ऐसी पिचों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है) जो नहीं हो पाए और इससे दुख होगा। व्यक्तिगत रूप से मैं बल्लेबाजी और कप्तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया, यह कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करेगा। लेकिन, हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.