श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले होंगे दुनिया के पहले कप्तान

GridArt 20240721 141344306

IND vs SL क्रिकेट सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। रोहित शर्मा 2 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे मैच खेलेंगे। इस मैच में ही वह नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

3 छक्के लगाते ही बनेंगे दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

रोहित शर्मा इस मैच में अगर 3 छक्के जड़ते हैं तो वह इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक कुल 231 छक्के मारे हैं, जबकि इस मामले में नंबर-1 पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन हैं। इयोन मॉर्गेन ने बतौर कप्तान कुल 233 छक्के लगाए हैं। यानी 3 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान 211 छक्के लगाए हैं। वह, इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 171 छक्के मारे हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी टीम छक्कों की संख्या (बतौर कप्तान)

इयोन मॉर्गेन इंग्लैंड 233

रोहित शर्मा भारत 231

महेंद्र सिंह धोनी भारत 211

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 171

बैंडम मैक्कुलम न्यूजीलैंड 170

विराट कोहली भारत 138

भारत और श्रीलंका के बीच मैच शेड्यूल

तारीख मैच समय

27 जुलाई पहला टी20 शाम 7 बजे

28 जुलाई दूसरा टी20 शाम 7 बजे

30 जुलाई तीसरा टी20 शाम 7 बजे

2 अगस्त पहला वनडे दोपहर 2:30 बजे

4 अगस्त दूसरा वनडे दोपहर 2:30 बजे

7 अगस्त तीसरा वनडे दोपहर 2:30 बजे

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts