World Cup की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू, गम नहीं छुपा पाए हिटमैन; Watch Video

GridArt 20231213 133443846

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं। तकरीबन 22-23 दिन बाद अब पहली बार भारतीय कप्तान कैमरे के सामने नजर आए हैं। उनका वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पहला इंटरव्यू सामने आया है। इस दौरान भी उनके चेहरे पर रौनक नहीं दिख रही थी। साफ पता चल रहा था कि, शायद अभी तक वह उस गम को छुपा नहीं पा रहे हैं। उनके इस इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया।

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कहा,’मुझे नहीं पता था कि कैसे इससे बाहर निकलूं। पहले कुछ दिनों में मुझे कुछ नहीं पता था क्या करूं। मेरी फैमिली मेरे दोस्तों ने चीजों को आसान किया और मेरा साथ दिया। लेकिन मूव ऑन करना आसान नहीं था। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है। जब आपने सब अच्छा किया आप जो कर सकते थे आपने किया। अगर मुझसे कोई पूछेगा कि आपने क्या गलत किया मेरे पास जवाब नहीं होगा। हमने 10 मैच जीते। परफेक्ट कभी कोई नहीं होता आप जीतते हैं तब भी गलतियां करते हैं। मैं टीम के लिए काफी गर्व महसूस करता हूं।’

लोगों ने गुस्सा नहीं प्यार दिखाया…

हिटमैन ने आगे बताया,’फाइनल के बाद मेरे लिए आसान नहीं था कैसे निकलूं उससे बाहर। मैंने कहीं दूर जाने का फैसला किया जहां इससे बाहर निकल पाउं। मैं जहां भी जा रहा था वो यादें साथ थीं। लेकिन सभी का शुक्रिया कि हमें इतना सपोर्ट मिला। एक-डेढ़ महीने लोगों ने हमारा साथ दिया, स्टेडियम आए, हमें सपोर्ट किया। उनका सभी का बहुत शुक्रिया। मुझे उन सभी के लिए बुरा लगा। लेकिन सबसे अच्छी बात थी कि जब मैं लोगों से मिला उन्होंने हमें समझा। उनके अंदर गुस्सा नहीं था बल्कि जब मैं उनसे मिला तो प्योर लव दिखा। इससे मुझे ताकत मिली और मैं आगे बढ़ पा रहा हूं।’

साउथ अफ्रीका दौरे पर लौटेंगे रोहित

रोहित शर्मा अब ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर लौटने वाले हैं। सबसे पहले वह इंडिया ए के लिए खेलते दिखेंगे। उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वह बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे। इस सीरीज के लिए वनडे व टी20 टीम का वह हिस्सा नहीं हैं। अभी सवाल खड़े हो रहे हैं कि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं। कहीं-कहीं खबरें हैं कि बोर्ड उन्हें बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में देखना चाह रहा है। लेकिन अभी इसको लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.