विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टीम इंडिया का तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना टूट गया। पूरे विश्व कप में भारतीय टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया और एक मैच नहीं हारा था लेकिन फाइनल की हार ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी टूट गए थे जिसके बाद रोहित आंखों में आंसू लेकर मैदान से बाहर निकले थे। वहीं टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा के लिए पैगाम भेजकर उनका हौसला बढ़ाया है।
कपिल का पैगाम, रोहित का बढ़ा हौसला
कपिल देव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि “रोहित तुम जो भी करते हो उसमे माहिर हो। आगे बहुत सी सफलताएं तुम्हारा इंतजार कर रही है। अपना हौसला बनाए रखे, हम जानते है अभी ये उतना आसान नहीं होगा। पूरा देश आपके साथ है और आप पूरे विश्व कप में चैंपियन की तरह खेले। आपके दिमाग में बस ट्रॉफी जीतना ही लक्ष्य था। अपना सिर ऊंचा करके चलें।”
हार से नम हो गई थी रोहित की आंखे
बता दें, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा टूट गए थे जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनकी आंखे नम थी। रोहित को रोता देख पूरा देश उस वक्त खामौश हो गया था और जिसने भी रोहित की ये वीडियो देखी वो अपने आंसू रोक नहीं पाया। सोशल मीडिया पर हर किसी ने रोहित के इस वीडियो को शेयर किया है।
ट्रॉफी के इतने करीब आकर भी ट्रॉफी को जीत नहीं पाना किसी को भी अंदर तक तोड़ सकता है। हालांकि फाइनल में मिली हार के बाद भी भारतीय फैंस अपनी टीम के साथ खड़े है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर करके टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं। अब इस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया और फैंस को चार साल तक इंतजार करना होगा।