‘रोहित तुम्हारा रोना खल गया’, हार के बाद सिर उठा नहीं पा रहे थे रोहित शर्मा, वायरल हुआ वीडियो
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पुरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही रोहित एंड कंपनी को फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसका तीसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।
मैच के बाद पूरी टीम काफी निराश नजर आई। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कैप्टन रोहित शर्मा समेत टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को निराश कदमों के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उनके सिर झुके हुए नजर आए।
Painful walk by Rohit Sharma & his team after the loss. 💔pic.twitter.com/8Xle3iHak3
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस अपना विचार भी साझा कर रहे हैं। एक क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ‘रोहित तुम्हारा रोना खल गया, लेकिन तुम सर्वश्रेष्ठ हो। तुम्हारे जैसा नि:स्वार्थ खिलाड़ी कोई नही है। अदभुत हो तुम, तुमको ऐसे ही बतौर ओपनर सबसे खतरनाक नही कहा जाता है।
Painful walk by Rohit Sharma & his team after the loss. 💔pic.twitter.com/8Xle3iHak3
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
वहीं एक अन्य फैन ने अपना विचार साझा करते हुए लिखा, ‘दिल से बुरा लगता है यार… जब पूरा प्रयास और फिर भी फेल हो जाए तो।’
Painful walk by Rohit Sharma & his team after the loss. 💔pic.twitter.com/8Xle3iHak3
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
दूसरे फैन ने लिखा है, ‘दिल से बुरा लगा है, बहुत ज्यादा वो भी।’
Painful walk by Rohit Sharma & his team after the loss. 💔pic.twitter.com/8Xle3iHak3
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
फाइनल मुकाबले में भारत को मिली हार:
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते रविवार को अहमदाबाद में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए थे।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने इसे 42 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ट्रेविड हेड जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.