बिहार में पुलिस कस्टडी से आरोपियों के फरार होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया युवक पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।
थाने से आरोपी ने उड़ाई पुलिस की नींद
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम पुलिस ने शाहनवाज फारूकी नामक युवक को लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाया था। लेकिन थाने परिसर में ही आरोपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिछले एक सप्ताह में तीसरी घटना
चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है जब कोई आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है। इससे पहले, काराकाट थाना क्षेत्र में शराब बिक्री के आरोपी अशोक कुमार साह और एक अन्य आरोपी भी पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से भागने में सफल रहे थे।
अशोक कुमार साह ने कोर्ट परिसर में हथकड़ी खोलकर पुलिस को चकमा दिया था, हालांकि उसे तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, एक अन्य आरोपी दस्तावेज तैयार करने के दौरान फरार हो गया था।
थानाध्यक्ष ने जानकारी देने से किया इंकार, एसपी ने दी पुष्टि
डेहरी नगर थानाध्यक्ष ने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, जिससे मामले को लेकर और भी संशय पैदा हो गया है। हालांकि, रोहतास एसपी रौशन कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बार-बार पुलिस कस्टडी से आरोपियों का फरार होना पुलिस की लापरवाही और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करता है। खासकर थानों और कोर्ट परिसरों में आरोपियों की निगरानी के लिए कड़े इंतजाम किए जाने की जरूरत है।
फिलहाल, रोहतास पुलिस शाहनवाज फारूकी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बिहार पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों पर सवालिया निशान लगा दिया है।