Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीपीएससी शिक्षक बहाली के तीसरे चरण का रोस्टर जारी

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2024
BPSC 1 jpg

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति का रोस्टर जारी कर दिया। इसमें पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं का रोस्टर शामिल है। कोटिवार रिक्तियों को दर्शाया गया है। आयोग की वेबसाइट पर सभी रिक्तियों को विषयवार अपलोड कर दिया गया है।

रोस्टर के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा में 25,505 सीटों पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं छठी से आठवीं में 18,973 पदों पर रिजल्ट तैयार होगा। ये दोनों शिक्षा विभाग के तहत की सीटें हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत पहली से पांचवीं के अध्यापक 210 पद और छठी से दशवीं तक विद्यालय अध्यापक के लिए 126 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर नए रोस्टर के हिसाब से रिजल्ट जारी किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *