पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति का रोस्टर जारी कर दिया। इसमें पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं का रोस्टर शामिल है। कोटिवार रिक्तियों को दर्शाया गया है। आयोग की वेबसाइट पर सभी रिक्तियों को विषयवार अपलोड कर दिया गया है।
रोस्टर के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा में 25,505 सीटों पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं छठी से आठवीं में 18,973 पदों पर रिजल्ट तैयार होगा। ये दोनों शिक्षा विभाग के तहत की सीटें हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत पहली से पांचवीं के अध्यापक 210 पद और छठी से दशवीं तक विद्यालय अध्यापक के लिए 126 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर नए रोस्टर के हिसाब से रिजल्ट जारी किया जाएगा।