दुर्गा पूजा में शहर के पूजा पंडालों में जाने के लिए लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक में बदलाव के साथ नया रूट जारी किया है। यह व्यवस्था 20 अक्टूबर, यानी नवरात्र के षष्ठी पूजा की शाम से लागू हो जाएगी। इसमें 15 रूटों पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इन रूटों पर भक्तों को पैदल ही पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए जाना होगा।
दो पहाया और चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए 15 जगहों पर ड्राप गेट बनाए गए हैं। इसके अलावा चार जगहों पर पार्किंग स्थल बनाया गया है, ताकि पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। साथ ही सभी जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी।