रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे प्रशासन ने तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य को देखते हुए नरकटियागंज होकर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को चार से पांच घंटे तक देरी से चलाने का भी फैसला लिया गया है। इस वजह से यात्रियों को सफर के दौरान कुछ अतिरिक्त समय लग सकता है।
किन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, दरभंगा से 28 अप्रैल और 1 मई को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते संचालित की जाएगी।
वहीं, पोरबंदर से 25 अप्रैल को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन अब लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-वाराणसी-औंडिहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
यात्रियों को यात्रा से पहले जानकारी लेने की सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर और रूट की जानकारी अवश्य लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। रूट परिवर्तन और समय में बदलाव को लेकर स्टेशन और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सूचना उपलब्ध कराई जा रही है।
तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते किया गया बदलाव
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए ट्रेनों के संचालन में यह अस्थायी बदलाव किया गया है। कार्य पूरा होते ही ट्रेनों का परिचालन पुराने रूट से फिर से सामान्य कर दिया जाएगा।