Royal Enfield ने लांच की सबसे सस्ती बाइक

GridArt 20231218 182728518

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बुलेट बनाने वाली कंपनी के द्वारा सस्ती बाइक्स की जानकारी डिटेल में देंगे। रॉयल एनफील्ड के द्वारा हंटर 350 इसी साल जुलाई महीने में कंपनी ने लांच किया था। इसका सीधा मुकाबला टीवीएस की रोनिन 225 से है।

इसके अलावा कंपनी का मुकाबला अवेंजर क्रूज 220, जावा पेराक और येजदी रोडस्टर से भी टक्कर है। बात करें इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस की तो इसे आप इंडिया में 1 लाख 50 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। जबकि इसकी अधिकतम कीमत 1.69 लाख तक है। इस बाइक को आप दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। रेट्रो हंटर और मेट्रो हंटर यह दो वेरिएंट कंपनी के द्वारा लांच किया गया था।

अब हम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंजन की बात करें। तो इसमें आपको 349 सीसी का इंजन दिया गया है। जिसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस बाइक का वजन 181 किलोग्राम है। इसमें आपको 36.5 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। इस माइलेज का कंपनी दावा करती है।

इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक दिया जाता है। इस बाइक के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिया जाता है। अब हम बात करेंगे इस बाइक की फीचर की तो इस बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, नेविगेशन, यूएसबी रिचार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर और ट्रैको मीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला मार्केट में उपलब्ध दूसरे बाइक से है। जैसे की टीवीएस रोनिन 225, बजाज अवेंजर क्रूज, जावा पेराक और येजडी रोडस्टर को इसका सीधा कंपीटीटर्स माना जा रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.