Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RR Vs DC: राजस्थान की जीत में चमके रियान पराग, दिल्ली की लगातार दूसरी हार

GridArt 20240329 135541885

आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने 12 रनों से जीत लिया है। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। दिल्ली की चरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 रनों पारी खेली। इसके अलावा स्टब्स ने 23 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

https://x.com/IPL/status/1773406139373232429?s=20

राजस्थान की शानदार गेंदबाजी

मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल और बर्गर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया। दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी के दम पर आखिरी ओवर में महज 5 रन ही खर्च किए।

https://x.com/IPL/status/1773400368400978187?s=20

राजस्थान ने बनाए थे 185 रन

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता था, टॉस जीतने के बाद दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में पराग ने 6 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

https://x.com/IPL/status/1773386667132366913?s=20

पराग के अलावा आर अश्विन ने 19 गेंदों पर 29 रनों की अहन पारी खेली थी। अश्विन ने अपनी पारी के दौरान तीन शानदार छ्क्के लगाए थे। वहीं ध्रुव जुरेल ने 20 और हेटमायर नाबाद 14 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सभी 5 गेंदबाजों ने अपने नाम एक-एक विकेट दर्ज किया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading