तेलुगू फिल्मों के स्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं। 20 जून को उपासना ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
बता दें कि राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने पिछले साल दिसंबर में उपासना की प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। हाल ही में राम चरण और उपासना ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई थी। RRR स्टार लगातार कई प्रोजेक्ट्स के बीच पत्नी उपासना को पूरा समय दे रहे थे।
ऑस्कर 2023 से पहले राम चरण के साथ अमेरिका गई थीं उपासना
उपासना मार्च में ऑस्कर 2023 से पहले राम चरण के साथ अमेरिका गई थीं। अप्रैल में उपासना ने दुबई में आयोजित अपने ऑल-व्हाइट बेबी शॉवर की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। अप्रैल के अंत में उपासना ने हैदराबाद में एक और गोद भराई का वीडियो शेयर किया था।
जून 2002 में शादी के बंधन में बंधे थे राम चरण और उपासना
राम चरण और उपासना कोनिडेला ने जून 2002 में शादी की थी। 14 जून को 11वीं एनिवर्सरी मनाने वाले राम चरण और उपासना कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे से मिले थे। फिल्म मगधीरा की शूटिंग खत्म करने के बाद राम चरण ने उपासना को डेट करना शुरू किया था। 11 दिसंबर 2011 को हैदराबाद के टेंपल ट्री फार्म में दोनों ने सगाई की थी।
https://www.instagram.com/alwaysramcharan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=02cf9cbc-d389-4209-a751-72afd5daac30&ig_mid=C7A61FA3-19AD-43D4-8D63-8D3EFC4B8F28
बता दें कि हाल ही में राम चरण और उपासना को बधाई देते हुए साउथ फिल्मों के सिंगर और ऑस्कर जीत चुके काल भैरव ने एक स्पेशल म्यूजिक कंपोज किया था। राम चरण ने म्यूजिक को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और ‘नाटू-नाटू’ के सिंगर काल भैरव को धन्यवाद दिया था। इससे पहले दंपति को एक संस्था ने लकड़ी का पालना गिफ्ट किया था।