सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों से 14 सौ वसूले

भागलपुर :राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों से जुर्माना वसूलने को 12 सौ प्रति चालान की कॉपी जिले को भेजा है। यह चालान एसएसपी को दिया जाएगा। ताकि संबंधित थानेदार तक यह उपलब्ध हो जाए और वह चालान काट सकें। अभी तक सात लोगों से 14 सौ रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। गैर संचारी रोग डॉ. पंकज मनस्वी की देखरेख में यह अभियान चलाया जाएगा।