देश में पहली बार किसी सांसद के यहां 200 करोड़ कैश की जब्ती हुई है. पीएम मोदी की ओर से इस खबर पर प्रतिक्रिया भी आई है. देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
कौन है कांग्रेस सांसद धीरज साहू
धीरज साहू के परिवार के सदस्य शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। यह ग्रुप पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़े देसी शराब निर्माता-विक्रेता में से एक है। आयकर टीम को कंपनी के ऑफिस में 9 अलमारियों में नोट भरे मिले। झारखंड-ओडिशा-बंगाल में यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी बताई जा रही है। यह कंपनी बौध डिस्टलरी की साझेदार है। तीन राज्यों में इसका कारोबार फैला है।
बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज में सीधे तौर पर राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और अन्य सदस्य शामिल हैं। ओडिशा का कारोबार दीपक साहू और संजय साहू संभालते हैं। रांची और लोहरदगा आवास पर छापे के दौरान सभी गायब मिले।