कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बुजुर्ग से 30 हजार रुपये की छिनतई हुई। खरमनचक के रिटायर रेलकर्मी बबलू बागची के साथ घटना हुई। घटना तब हुई जब वे खलीफाबाग चौक स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे। बबलू बागची का कहना है कि जब वे शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे तो उनकी शिकायत नहीं ली गई और उनको खलीफाबाग चौक के पर मौजूद गश्ती पदाधिकारी के पास भेज दिया। गश्ती पदाधिकारी को सूचना दी गई जिसके बाद मामले की जांच की गई। पीड़ित बुजुर्ग की उम्र 81 साल है।
पीड़ित बबलू बागची ने बताया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद वे रिक्शे पर बैठ खरमनचक स्थित अपने घर जाने लगे। इसी दौरान एक लड़का टोटो पर चढ़ा और उनकी बाई तरफ बैठ गया। जब पूछने लगे कि रिक्शे पर कैसे बैठ गए तो उसने कहा बस थोड़ी ही दूर जाना है। इसी दौरान उस बदमाश ने बुजुर्ग के कुर्ते के पॉकेट से जबरन पैसे निकाल लिए। पैसे निकालने के दौरान बुजुर्ग पीड़ित ने हंगामा भी किया पर बदमाश पैसे लेने के बाद रिक्शे से उतरकर भाग निकला। बुजुर्ग पीड़ित ने बताया कि जब बैंक से पैसे निकालने के बाद सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे उस समय भी तीन-चार बदमाशों ने उन्हें घेरने की कोशिश की थी।
एसएसपी के निर्देश पर थानेदार ने लिया आवेदन
बुजुर्ग से आवेदन लिए बिना थाने से वापस भेजने की बात एसएसपी आनंद कुमार को पता चली तो उन्होंने कोतवाली थानेदार को आवेदन लेकर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस बबलू बागची के खरमनचक स्थित घर पहुंची और उनसे आवेदन लेकर केस दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।