CSP संचालक से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

IMG 0528IMG 0528

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन हत्या, लूट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना भोजपुर के आरा से सामने आई है, जहां अपराधियों ने बहोरनपुर थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र राय नामक सीएसपी संचालक सोमवार की दोपहर गौरा बैंक से चार लाख रुपये निकालकर अपने सीएसपी लौट रहे थे, तभी रास्ते में बांध के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

गोली लगने से धर्मेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पहले आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

बता दें कि आरा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में बहोरनपुर थाना क्षेत्र में ही 26 जनवरी को हथियारबंद बदमाशों ने एक सहायक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस अभी तक उस मामले के आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp