RSS प्रमुख मोहन भागवत आज पहुंचेंगे भागलपुर, आसपास के जिलों में भी हाई अलर्ट
भागलपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत आज भागलपुर पहुंचेंगे , जिसके बादसंघ प्रमुख संघ के स्वयंसेवक नीरज शुक्ला के आवास पर रात्रि विश्राम करने के बाद 22 दिसंबर को भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित संत सेवी परमहंस जी महाराज के आश्रम जाएंगे और साधु संतों से मुलाकात करेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आगमन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन नेसुरक्षा व्यवस्था करी कर दी है, भागलपुर के सदर एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने संघ प्रमुख के रात्रि विश्राम स्थल नीरज शुक्ला के घर की बारीकी से निरीक्षण किया।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आगमन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कुप्पाघाट के पीछे नदी में एसडीआरएफ टीम और कुप्पाघाट के पास एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया है। भागवत के जाने के रास्ते में सभी मस्जिद, इमामबाड़े, मस्जिद की छत, सभा स्थल की छत, अतिथि गृह की छत पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया है।
डीएम ने एसडीपीओ नवगछिया और सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि अपने-अपने सीमा क्षेत्र से मानक के अनुरूप वाहन सहित स्कार्ट की व्यवस्था करेंगे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम और निवास स्थल पर उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि एक सुसज्जित एंबुलेंस और पारा मेडिकल स्टाफ की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराएं। पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर को कहा गया कि एबी पॉजिटिव समूह वाले पांच स्वस्थ युवा पुलिसकर्मियों की तैनाती एंबुलेंस में की जाए।
RSS प्रमुख मोहन भागवत … https://t.co/f1PGF0wULz pic.twitter.com/2djl52hVRU
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 21, 2023
एसपी सिटी ने शहर में सुरक्षा का लिया जायजा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आगमन पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को एसपी सिटी अमित रंजन कुप्पा घाट पहुंचे। उनके साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। एसपी सिटी ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं से बात की और कार्यक्रम स्थल पर ज्यादा भीड़ न हो इसका ध्यान रखने को कहा। उनके आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दो दिनों का कार्यक्रम
● 21 दिसंबर दोपहर दो बजे पटना एयरपोर्ट उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से बेगूसराय, खगड़िया और नवगछिया जाएंगे। शाम 7 बजे खरमनचक स्थित नीरज शुक्ला के घर लक्खी बाबू गार्डन जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।
● 22 दिसंबर सुबह 8.15 बजे खरमनचक से निकलकर कार से कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम सुबह 9 बजे पहुंचेंगे। यहां दोपहर 3.30 बजे तक रहेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से नवगछिया, खगड़िया व बेगूसराय के रास्ते पटना जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.