नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा और सरकार की रणनीतिक प्रतिक्रिया को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जिसमें दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक विचार-विमर्श हुआ।
मुलाकात के अहम बिंदु:
- मुलाकात में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे और आतंकी हमले के बाद की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
- यह पहली बार था जब मोहन भागवत सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
- संघ प्रमुख ने पूर्व में दिए गए बयान में कहा था कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए और राजा का धर्म है प्रजा की रक्षा।
संकेत क्या हैं?
इस उच्चस्तरीय बैठक को आने वाले राजनीतिक और सैन्य फैसलों की पृष्ठभूमि में अहम माना जा रहा है। संघ और सरकार के बीच हुई यह समन्वय बैठक संभवतः सख्त कार्रवाई की तैयारी का संकेत है।