आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 21 दिसंबर की शाम भागलपुर आएंगे। 22 को सुबह 9.30 बजे वे कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम जाएंगे। वहां महर्षि मेंही पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट जारी करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर दीपक साह ने बताया कि 22 दिसंबर को सिर्फ पांच मिनट का वीडियो क्लिप दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अवर पाथ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही है।
पूरी हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
दीपक साह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब डबिंग और अन्य चीजों का काम चल रहा है। फिल्म का ट्रेलर जनवरी में जारी किए जाने की संभावना है। मार्च के अंत तक देश भर के सिनेमाघरों में एक साथ फिल्म रिलीज की जाएगी।
इन जिलों में हुई है फिल्म की शूटिंग
बता दें कि संतमत सत्संग महासभा के संस्थापक महर्षि मेंही पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग पूर्णिया जिला स्कूल, पूर्णिया बाजार, अररिया के अलावा, भागलपुर के कुप्पाघाट आश्रम और बरारी घाट पर हुई है।
फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा डाल्टनगंज में फिल्माया गया है। इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर सुधांशु दूबे हैं। इससे पहले सुधांशु मेगा स्टार अभिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म भूतनाथ का स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।