21 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 21 दिसंबर के शाम भागलपुर आएंगे। वहीं 22 दिसंबर को 9:30 बजे सुबह भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट पहुंचेंगे। वहां महर्षि मेंही आश्रम में रह रहे आचार्य साधू सन्यासियों से मिलकर कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे और महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट भी जारी करेंगे।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है।भागलपुर जिला पुलिस विभाग भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बहाल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। गौरतलब हो की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 9:30 बजे सुबह कुप्पाघाट परिसर में पहुंचकर महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज और संत सेवी महाराज के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि करेंगे।
उसके बाद संतमत प्रवचन के प्रसाल में पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे। फिर महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट जारी करेंगे उसके बाद कुप्पाघाट के आचार्य व साधु संतों से कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे।
@vobonlinenewss 21 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत #mohanbhagat #iplauction2024 #mohanbhagwatinbhagalpur pic.twitter.com/6r5hskvRN9
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 19, 2023
यह जानकारी अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.