Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : एचएमपीवी के संदिग्ध की होगी आरटीपीसीआर जांच

ByKumar Aditya

जनवरी 9, 2025
Virus hmp

भागलपुर। कोरोना की तर्ज पर अब आईएलआई व सारी यानी इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस व सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी निमोनिया के गंभीर मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। ये जांच जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में की जाएगी।

इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि चूंकि आरटीपीसीआर जांच के लिए जरूरी किट अभी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इसकी आपूर्ति के लिए पत्र राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा गया है। बीएमएसआईसीएल द्वारा इसकी आपूर्ति किए जाने के अगले दिन ही इस जांच सेवा को शुरू करा दी जाएगी। अगर जांच में कोई मरीज पॉजिटिव मिलेगा तो उसका सैंपल लेकर कन्फर्मेशन के लिए एनआईवी यानी नेशनल वायरोलॉजी पुणे भेज दिया जाएगा।

अस्पताल अधीक्षक ने किया वार्ड का निरीक्षण

बुधवार को दिन में अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता के साथ फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में बनाए गये 40 बेड के एचएमपीवी वार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि वयस्कों-बुजुर्गों और बच्चों के लिए बने 20-20 बेड के एचएमपीवी वार्ड के हरेक बेड पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा से लैस हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *