राजधानी पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा! परीक्षार्थी लगा रहे 70 वीं BPSC पीटी परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लिक होने का आरोप

GridArt 20240709 123445774GridArt 20240709 123445774

बिहार लोक सेवा आयोग आज यानी 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा चल रही है। इस बीच यह खबर आ रही है कि राजधानी पटना के कुम्हरार इलाके के बापू एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया है। इन परीक्षार्थी का कहना है कि 70 वीं BPSC पीटी परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लिख हुआ है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुस्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।

वहीं, यह मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप का माहौल कायम हो गया। मामले की सुचना मिलने के साथ ही पटना जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान समेत कई पदाधिकारी बापू एग्जाम सेंटर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है और छात्रों को भी शांत करवाया। हालांकि, छात्रों का कहना था कि एग्जाम टाइम में भी सवाल बाहर आ गए थे यह बड़ी बात है। इसके बाद प्रसाशन की टीम ने उन्हें समझाया की इसमें कहीं कोई सच बात नहीं है और पेपर लिक नहीं हुए हैं।

इसके अलावा आयोग का कहना है कि यह पूरी तरह से अफवाह है इसपर स्टूडेंट ध्यान नहीं दें पेपर लिक हुए हैं, हमने लोटरी सिस्टम से एग्जाम पेपर बंटवाया है तो पेपर लिक होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, हम सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं यह एक अफवाह है और हम इस मामले में एक्शन भी लेंगे।हमने पहले भी कह दिया था कि अफवाह फैलाने वाले को हम छोड़ने वाले नहीं है इसलिए आप लोग एग्जाम देकर शांतिपूर्ण तरीके से घर वापसी करें।

पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाकर परीक्षार्थी हंगामा कर रहे हैं। यह हंगामा बीपीएससी 70 वीं पीटी की परीक्षा के दौरान हुआ है।परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाया। हंगामे की खबर सुन जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे। दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर है।बीपीएससी के लिए परीक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है।आयोग का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है. आयोग सख्ती से वैसे शरारती तत्वों से निपटेगा।

Recent Posts
whatsapp