केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस की सियासी लड़ाई उनके घर तक जा पहुंची है। रामविलास पासवान की पहली पत्नी और चिराग की बड़ी मां ने पशुपति पारस की पत्नी और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया था। राजकुमारी देवी के आवेदन पर पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर लिया है। इस बीच जानकारी आ रही है कि चिराग मामले को सुलझाने के लिए कल खगड़ियां पहुंचेंगे।
दरअसल, चिराग पासवान की बड़ी मां, राजकुमारी देवी के आवेदन पर देवरानियों द्वारा घर से बाहर करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में आवेदन देकर पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, उनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवरों को आरोपित किया। अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।
सोमवार को आरोपितों ने राजकुमारी देवी का सामान घर के कमरों से निकालकर बरामदे में रख दिया था और कमरों में ताले लगा दिए थे। दो मंजिला मकान की छत पर भी कमरों में ताले लगाए गए थे। बाद में शोभा देवी ने वहां पहुंचकर एक कमरे का ताला खोलकर बाकी को छोड़ दिया था। यह मकान रामविलास पासवान के पिता जामुन दास के नाम पर होने की बात कही जा रही है।
राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 30 मार्च को दोपहर लगभग तीन बजे दोनों देवरानी उनके कमरे में आईं और उनका सामान, कपड़े, बिछावन, जेवरात बाहर निकालकर फेंक दिए। इसके अलावा, बेडरूम और बाथरूम में ताला लगाने का भी आरोप लगाया। 75 वर्षीय राजकुमारी देवी ने बताया कि वे इस मकान में पिछले 60 सालों से रह रही हैं और इस घटना के बाद से वे मानसिक सदमे में हैं।
बता दें कि रामविलास पासवान ने अपनी दूसरी पत्नी रीना पासवान से शादी करने से 20 साल पहले राजकुमारी देवी से विवाह किया था। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के पुत्र हैं और वे अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी का बहुत आदर करते हैं। बड़ी मां के बुलावे पर चिराग बुधवार को खगड़िया के शहरबन्नी पहुंचेंगे और विवाद को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं।