18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन भी नए सांसदों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सांसदों के कुछ शब्दों को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। अब बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के जय हिंदू राष्ट्र बोलने पर विपक्ष ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने कहा कि यह शपथ असंवैधानिक है।
छत्रपाल गंगवार ने बोला- जय हिंदू राष्ट्र
इस बार छत्रपाल गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। उन्होंने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ग्रहण की और अंत में उन्होंने जय हिंदू राष्ट्र बोल दिया। इस पर संसद में हंगामा मच गया और विपक्ष ने शपथ ग्रहण का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेने के बाद ऐसी बात नहीं बोली जाती है। ये संविधान के खिलाफ है।
कांग्रेस-सपा ने जताया विरोध
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने छत्रपाल गंगवार के जय हिंदू राष्ट्र बोलने का विरोध जताया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई। इससे पहले गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने शपथ ग्रहण करने के बाद आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की जय कही थी।
ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर भी हंगामा
संसद में असदुद्दीन ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर जमकर विवाद हुआ। AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने पहले सांसद पद की शपथ ली और फिर ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’ शब्दों के साथ शपथ का समापन किया। भारतीय जनता पार्टी ने जय फिलिस्तीन का विरोध जताया।